एबीपीएसएस के सभी जिला इकाइयों का होगा पुनर्गठन-अशोक छौंकर
प्रदेश के चार स्थानों पर होगा पत्रकार परिचय महासम्मेलन
लखनऊ।अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति को उत्तर प्रदेश में धारदार बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाडीया के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए संगठन के प्रांतीय प्रशासनिक महासचिव अशोक छौंकर ने बताया है कि संगठन द्वारा देश स्तर पर चलाए जा रहे पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग के संबंध में मुहिम को तेज करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के सभी जिला/ मंडल कमेटियों के पुनर्गठन हेतु सभी जिला /मंडल अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है,
श्री छौंकर ने बताया है कि प्रदेश के 4 स्थानों पर पत्रकार परिचय महासम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है यह महासम्मेलन पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और रूहेलखंड में आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा है कि सभी जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष दस दिन के भीतर अपने कमेटी का पुनर्गठन कर सूची प्रदेश कमेटी को भेज दें, पुनर्गठन के बाद सभी को परिचय पत्र और अधिकार पत्र प्रदेश कमेटी की तरफ से दिया जाएगा।
श्री छौंकर ने कहां है कि जिला/मंडल कमेटियों के पुनर्गठन में जिला एंव मंडल अध्यक्ष के ऊपर कोई दबाव प्रदेश कमेटी की तरफ से नहीं होगा, जैसे राष्ट्रीय कमेटी और राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश कमेटी के संचालन और गठन में कोई हस्तक्षेप नहीं करते हैं ठीक उसी प्रकार मंडल और जिला के गठन में प्रदेश कमेटी के किसी भी पदाधिकारी का कोई दबाव या हस्तक्षेप नहीं होगा जिला और मंडल कमेटी जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष को चलाना है इसलिए कमेटी के चयन का सर्वाधिकार इकाई अध्यक्ष का होगा।
प्रांतीय संगठन मंत्री एडवोकेट कविता तोमर ने कहा कि जिला और मंडल कमेटियों के पुनर्गठन के तत्काल बाद प्रदेश कमेटी का भी पुनर्गठन किया जाएगा और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को धार देने के लिए ठोस रणनीति बना कर आंदोलन किया जाएगा।