जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट तत्वधान में चलाई जा रही सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना”सक्रिय सदस् द्वारा सैकड़ों भूखे को मिला नीवाला।
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना, बापू सभागार ज्ञान भवन, एवं गांधी मैदान गोलार्ध घूम घूम कर रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों द्वारा, रोड पर जीवन यापन कर रहे, असहाय, सैकड़ो दरिद्र नारायण, को भोजन वितरण किए। आज के मुख्य अतिथि आदित्य कुमार विद्यार्थी ने कहा, मै ईस सेवा में ट्रस्ट को सप्ताह में 2 घंटे समय निरंतर दूंगा निशुल्क देने का काम करूंगा, मुझे इस कार्यक्रम में भागीदारी लेकर सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ ,मैं सौभाग्यशाली हूं। साथ ही साथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पप्पू कुमार गिरि ने भी उपस्थित होने पर अपने आप को आनंदित महसूस किए। इस मौके पर कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा, मेरा जीवन मानव सेवा में समर्पण है, अब युवाओं द्वारा भी पहल सहयोग में निरंतर जारी रहेगा। ट्रस्ट के सहयोग में समर्पण हो रहे हैं युवा।मानव सेवा का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
इस मौके पर सेवा के लिए, सक्रिय सदस्य, अभिषेक कुमार राजेश कुमार , राहुल कुमार, कई नए युवा उपस्थित थे।