Search
Close this search box.

सड़क के किनारे लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ मिला 65 वर्षीय वृद्ध का शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ब्रेकिंग न्यूज चंदौली

सड़क के किनारे लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ मिला 65 वर्षीय वृद्ध का शव।

संवाददाता- राजेश गोस्वामी।

चन्दौली। आप को बता दे कि बलुआ थाने के अन्तर्गत हसनपुर तिरगावां में सड़क के किनारे कपड़ा बिछाकर लेटे लगभग 62-65 वर्षीय वृद्ध का शव कल दिनांक 09/02/2022 की शाम को मिलने से काफी हड़कंप मच गयाहै । वही वृद्ध के शव की शिनाख्त हेतु काफी प्रयास किया जा गया परन्तु अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। फिर थाना बलुआ पुलिस द्वारा शव को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय चन्दौली भिजवाया गया है। यदि किसी को भी उक्त के सम्बन्ध में किसी प्रकार की सूचना अथवा जानकारी हो तो कृपया निम्नलिखित नम्बरो पर सूचित करने का कष्ट करें।
1- थानाध्यक्ष बलुआ 9454403180
2- क्षेत्राधिकारी सकलडीहा 9454401620