Search
Close this search box.

जब संसद आवारा हो जाए, तो सड़कों को गुलजार होना चाहिए – डॉ पंकज तिवारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महोबा–::

पनवाङी (महोवा) वुन्देल खण्ड किसान यूनियन के राष्टीय अध्यक्ष के आव्हान पर यूनियन के राष्टीय प्रवक्ता डाक्टर पकज तिवारी के नेतृत्व मे सैकङो किसानो के साथ कृषि तीन काले कानूनो के विरूद्ध प्रधान मन्त्री का पुतला फूकने की खवर लगते ही स्थानीय पुलिस हरकत मे आयी और प्रातः ही राष्टीय प्रवक्ता पकज तिवारी को क्लिनिक एव हाउस अरेस्ट कर थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक पाण्डे एव वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुरूद्ब सिह एव पुलिस वल के साथ पैनी नजर के साथ उनको वैठाये रखा गया इतना ही नही तिवारी को दूरभाष पर किसी से वात भी नही करने दी गयी । किसान प्रवक्ता पकज तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार किसानो से डरी हुयी है आगे तिवारी ने कहा कि जब संसद आवारा हो जाए तो सड़कों को गुलजार होना चाहिए ,इसलिए अहिसात्मक ढग से प्रर्दशन कर रहे लखीमपुर खीरी मे किसानो आवाज दवाने एव दहशत फैलाने के उद्देशय उनको कुचला गया जो पाँच किसान शहीद हुए। आगे उन्होंने कहा कि इस तानाशाही सरकार से डरने वाले नहीं हैं और किसानों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।