Search
Close this search box.

टोक्यो पैरालंपिक में मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने मनीष नरवाल-सिंहराज अडाना को दी बधाई, बोले- भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालम्पिक में निशानेबाजी मिक्सड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले मनीष नरवाल और सिंहराज सिंह अडाना की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है। पीएम ने ट्वीट किया करते हुए लिखा कि, ‘टोक्यो पैरालम्पिक में जीत का सिलसिला जारी है। युवा और बेहद प्रतिभाशाली मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि। उनका गोल्ड मेडल भारतीय खेलों के लिए खास पल है। उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामना।’

यूएस ओपन 2021 के तीसरे दौर में हारीं डिफेंडिंग चैम्पियन नाओमी ओसाका, गुस्से में तोड़ डाला रैकेट, देखें VIDEO

वहीं उन्होंने सिंहराज की तारीफ करते हुए कहा, ‘शानदार सिंहराज सिंह अडाना ने फिर यह कर दिखाया। उन्होंने एक और मेडल जीता और इस बार मिक्स 50 मीटर पिस्टल एसएच1 में मेडल जीता। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है। उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामना।’

Tokyo Paralympics 2020: मनीष नरवाल और सिंहराज अडाना का धमाका, भारत को एक साथ दिलाया गोल्ड और सिल्वर मेडल

वर्ल्ड रिकॉर्डधारी उन्नीस साल के नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता। वहीं पी1 पुरुषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अडाना ने 216.7 प्वॉइंट्स बनाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही अडाना एक ही खेलों में दो मेडल जीतने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए। 
 

Source link