Search
Close this search box.

बैलेट पेपर के माध्यम से हो ब्यापारी संघ अध्यक्ष का चुनाव:जगदम्बा जायसवाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महराजगंज-:

जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे में आज छोटे से बडे ब्यापरियों की सुधि लेने वाले जनप्रतिनिधि नही है उक्त बातें कहते हुए नगर पंचायत कस्बे के ब्यवसायी एवं भावी सभासद प्रत्याशी जगदम्बा जायसवाल ने कहा कि समस्याएं बता कर नहीं आती हैं परन्तु आज जो स्थिति कस्बे की बनी हुई है यदि यहां के ब्यापारी संगठित नहीं रहेंगे तो आगे चलकर और भी विकट समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।आज ठेले रिक्शा सब्जी बिक्रेता तथा जमीन पर दुकान लगाने वाले अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं।लाकडाऊन मे 1000 रुपए दिलाने के नाम पर नगर पंचायत कार्यालय पर फार्म जमा करवाया परन्तु लाकडाऊन खत्म हुए छःमाह बीत जाने के बाद भी किसी के खाते में एक रुपये भी नहीं मिला।इसका मुख्य कारण यहां के ब्यापरियों एवं ब्यापार मंडल की निष्क्रियता।पद लेना कोई बडी बात नहीं पद का निर्वहन बडी बात होती हैं आज तो फुटकर के भाव से पद बिक रहा है ऐसे पद का क्या मतलब जो समाज के लिए बनाया जाये परन्तु समाज के काम न आये।यहां के लोगों को जगाने के लिए नये शिरे से ब्यापार संघ का गठन होना आवश्यक है।इसके निर्माण में यहां के सभी वर्ग जाति के छोटे बडे दुकानदार से लेकर रेडी खोमचा फल एवं सब्जी बिक्रेता नाई मोची इत्यादि मिलकर मजबूती के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडें हो।एक कार्यकारिणी समिति का गठन कर बैलेट पेपर के माध्यम से निष्पक्ष चुनाव कराकर अध्यक्ष चुने जो आपके हर सुख में कंधे से कंधा मिलाकर खडा रहे।जिससे यहां के ब्यापरियों का हित हो चूंकि अभी भी कोरोना के तीसरी लहर की स्थिति बनी हुई है पिछले दो वर्ष से लाकडाऊन के कारण सभी वर्ग के ब्यापारियो के धंधे पर असर के साथ कई लोग कोरोना महामारी के शिकार भी हुए। सभी ब्यापरियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं साथ ही जिन ब्यापरियों ने कोरोना का वैक्शीनेशन नहीं कराया है वह अपना एवं परिवार के सदस्यों का वैक्सीन टीकाकरण जरूर करायें ।शशिकांत जायसवाल,गौरव जायसवाल,विनोद जायसवाल, चंद्र शेषर जायसवाल, नारद चौरसिया, लालजी चौरसिया, झाबर चौरसिया, गुलाब चौरसिया, गौरीशंकर चौरसिया, शुभम कसौधन,अमित जायसवाल,गणेश जायसवाल, विवेक कुमार, मुनीर आलम उर्फ राजन,साबीर अली, मनीष जायसवाल, इम्तियाज अहमद, प्रमोद जायसवाल, गुड्डू जायसवाल, विजय पटवा, वृजवासन गुप्ता,गोविंद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, लालमन जायसवाल, उमेश जायसवाल, नरेश जायसवाल,जयप्रकाश जायसवाल,विजय जायसवाल, सुनील पटवा, इस्लाम अहमद, संतोष जायसवाल,सनी जायसवाल, उजाला जायसवाल, राजेश जायसवाल, सरवन गिरी,सुहेल अहमद, राजकुमार वर्मा, गणेश गुप्ता,राजू जायसवाल, सहित सैकड़ों लोगों ने सहमति जताई।