Search
Close this search box.

मेहंदीपुर बालाजी दशनाम गोस्वामी समाज की गद्दी पर जिला प्रशासन दौसा एवं राजस्थान सरकार की अवैधानिक दखलअंदाजी के खिलाफ राज्य का दशनाम गोस्वामी समाज आंदोलन के मूड में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जयपुर/राजस्थान–:

(अरुण गिरि)

मेहंदीपुर बालाजी दशनाम गोस्वामी समाज की गद्दी पर जिला प्रशासन दौसा एवं राजस्थान सरकार की अवैधानिक दखलअंदाजी के खिलाफ राज्य का दशनाम गोस्वामी समाज आंदोलन के मूड में, जयपुर 10 अगस्त भारत के सुप्रसिद्ध बालाजी मंदिर मेहंदीपुर में 400 वर्षों से दशनाम गोस्वामी समाज पूरी मढ़ी के महंत विरासत काल से मंदिर के गद्दीनशीन रहे हैं, पूर्व में महंत गणेशपुरी उनके देवलोक होने के बाद महंत किशोर पुरी जो लगातार 44 वर्षों से मंदिर की गद्दी पर विराजमान थे विगत रविवार को उनके ब्रह्मलीन होने के बाद उनके उत्तराधिकारी महंत श्री नरेश पुरी गद्दी नशीन हुए हैं परंतु इस प्रकार की सूचनाएं जिला प्रशासन मीडिया के माध्यम से अवगत हुआ है

की मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को सरकार अधिग्रहण करना चाहता है , दशनाम गोस्वामी समाज अब पुष्कर जैसी पुनरावृति अब सहन नहीं करेगा, *दशनाम गोस्वामी सभा समिति के प्रदेश अध्यक्ष महंत बाबू भारती गोस्वामी एवं अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेश गिरी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी पत्र जारी कर इस बात से आगाह किया कि अगर जिला प्रशासन राजस्थान सरकार ने किसी भी तरह की अवैधानिक दखलअंदाजी करने की कोशिश की तो पूरा दशनाम गोस्वामी समाज जिसकी राजस्थान में करीब 10 लाख के आसपास जनसंख्या है सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा, दशनाम गोस्वामी समाज पूरी मढ़ी की यह विरासतगद्दी पर किसी भी प्रकार का प्रशासनिक हस्तक्षेप दशनाम गोस्वामी समाज स्वीकार नहीं करेगा

दशनाम गोस्वामी सभा समिति राजस्थान की आपात बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष महंत बाबू भारती की अध्यक्षता में जयपुर में आज बुधवार प्रदेश कार्यकारिणी की आपात वेजुअल बैठक आयोजित कि गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार एवं जिला प्रशासन में किसी भी प्रकार की दखलंदाजी की कोशिश की तो राज्य का गोस्वामी समाज जयपुर – दिल्ली , जयपुर -आगरा , जयपुर -अजमेर , जयपुर – कोटा और जयपुर – बीकानेर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करेगा और सड़कों पर आकर आंदोलन करेगा! बैठक में प्रदेश अध्यक्ष युवा विनोद गिरी,सभा समिति के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मागीपुरी राष्ट्रीय महासचिव हंसराज गिरी हंस ,कोटा से राष्ट्रीय सचिव हंसराज गोस्वामी, युवा प्रदेश महामंत्री भीख भारती उपस्थित रहे , दशनाम गोस्वामी समाज सनातन धर्म की एक महत्वपूर्ण कड़ी है दशनाम गोस्वामी समाज के साथ-साथ अन्य 36 कोम भी इस संत समाज के साथ हर निर्णय के अंदर समाज का साथ देगी , इस प्रकार बैठक में निर्णय लिया गया एवं सर्व समाज 36 कोमो से अपील की गई की सनातन धर्म और संत परंपरा के विरुद्ध राज्य सरकार के किसी भी निर्णय का 36 कोमे दशनाम गोस्वामी समाज का साथ देगी, दशनाम गोस्वामी समाज ने सभी सनातन धर्म के संगठनों को पत्र जारी कर राज्य सरकार की अवैधानिक दखलअंदाजी के विरुद्ध एकजुट होकर समाज का साथ देने की अपील की है