Search
Close this search box.

कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने की स्वतंत्रता दिवस तैयारी की समीक्षा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

छत्तीसगढ़–

 

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने समय-सीमा बैठक पश्चात स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारी की समीक्षा बैठक ली। जिला अधिकारियों को सौंपे गये समस्त कार्य 12 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए समारोह में शासन द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन किया जायेगा। कलेक्टर क्षीरसागर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयेजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेगें और पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जायेगी। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह प्रात 9 बजे आरंभ होगा। कलेक्टर ने विगत वर्षो की भांति अधिकारियों को जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश एवं जिम्मेदारी सौंपें। कलेक्टर ने कहा कि समारोह का स्वरूप शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जायेगा। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों में रोशनी करने के भी निर्देश दिये।