बहराइच–
राजा बाबू गोस्वामी-
बहराइच। ईदुज्जुहा(बकरीद) श्रावण मास, मोहर्रम इत्यादि त्यौहारों को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद सम्भ्रान्तजनों द्वारा आश्वस्त किया गया कि आसन्न त्यौहारों को कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए जनपद की भाईचारे की मिशाल को कायम रखते हुए पूर्व वर्षों की भांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में आसन्न त्यौहारों को मनाया जायेगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सम्भ्रान्तजनों की ओर से साफ-सफाई, बिजली, पानी, सड़क आदि के सम्बन्ध में जो महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं उसका समय से निराकरण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शान्ति समिति की बैठक का उद्देश्य यहीं है कि संभ्रान्तजनों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किया जाय और उसका समय से निराकरण कराकर सम्भ्रान्तजनों के सहयोग से त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाय।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अधिशासी अधिकारियों व डीपीआरओ को निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई कराते हुए जलभराव आदि की समस्या को समय से ठीक करा लिया जाय। उन्होंने मौजूद लोगों का आहवान करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में सभी की सहभागिता अवश्यक है। इस कार्य में सभी लोग भरपूर सहयोग देते हुए ग्रामीण व नगर क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखने में सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्यौहारों के अवसर पर नियमित जलापूर्ति के पुख्ता प्रबन्ध किये जायं। साथ ही त्यौहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि सुनिश्चित करायी जाय। बकरीद त्यौहार को परम्परागत ढं़ग से मनाया जाय। त्यौहार में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ मनाया जाय। यदि कोई अप्रिय बात हो तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाय ताकि उसका त्वरित समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग जनपद की परम्परा को कायम रखते हुए पूर्व वर्षों की भांति आसन्न त्यौहारों को भी शान्तिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनायें। आसन्न त्यौहारों के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबन्द प्रबन्ध किये जायेंगे। माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। डॉ चन्द्र ने बकरीद त्यौहार के साथ-साथ श्रावण मास के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने कहा कि जनपद की पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाये। सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इस प्रकार से आसन्न त्यौहारों को मनाये जिससे किसी दूसरे की भावनाएं आहत न हों। त्यौहार को परम्परागत ढंग से मनाया जाय। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। कोई अप्रिय सूचना हो तो समय से प्रशासन के संज्ञान में लायें ताकि उस पर तत्परता से त्वरित कार्रवाई की जा सके। प्रशासन आपके साथ है, त्यौहारों के अवसर पर गुड पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्हांने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज के जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निर्वहन करें। आप लोग त्यौहार को त्यौहार की तरह हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें।
*बैठक के दौरान डा. मोहम्मद आलम सरहदी, मनोज गुप्ता, श्रीमती निशॉ शर्मा, कारी ज़ुबेर अहमद, रूमी मियॉ, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खॉ, नगर पंचायत रिसिया के अध्यक्ष महमूद अहमद, लड्डन नेता, सै. कल्बे अब्बास, इनायत उल्लाह कासमी, पिन्टू गुप्ता नवाबगंज, जगतराम पटेल, इरफान रायनी, इशरत महमूद सहित* अन्य संभ्रान्तजनों द्वारा बिजली, पानी, साफ-सफाई के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। बैठक के अन्त में समाज सेवी स्व. हनुमान प्रसाद शर्मा को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक का संचालन कलेक्ट्रेट के पटल सहायक गुलाम अली शाह ने किया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, ग्रामीण अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, नानपारा के राम आसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, अध्यक्ष न.पा.परि. नानपारा अब्दुल मुहीद खां, न.पा.परि. बहराइच के प्रतिनिधि हाजी रेहान खॉ सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।