Search
Close this search box.

Tokyo Olympics: रोजर फेडरर ने चोट की वजह से टोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला लिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आगामी टोक्यो खेलों से हटने का फैसला लिया है। उन्होंने मंगलवार का इसका ऐलान किया। फेडरर ने घु़टने की चोट की वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। फेडरर से पहले राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स ने भी आगामी ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया था। फेडरर ने ने स्विट्जरलैंड की टीम को आगामी ओलंपिक के लिए बधाइयां दी हैं।

फेडरर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कहा,’ग्रास-कोर्ट सीजन के दौरान दुर्भाग्य से, मुझे अपने घुटने में एक झटका का एहसास हुआ और मैंने स्वीकार कर लिया है कि मुझे टोक्यो ओलंपिक खेलों से हटना होगा। मैं बहुत निराश हूं क्योंकि जब भी मैंने स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, यह मेरे करियर का सम्मान और आकर्षण रहा है। इस गर्मी के अंत में दौरे पर लौटने की उम्मीद में मैने पहले से ही रिहैबिलीटेश शुरू कर दिया है। मैं पूरी स्विस टीम को शुभकामनाएं देता हूं और मैं दूर से ही उनके लिए चीयर करुंगा। हमेशा की तरह, होप श्विज़।’

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर को हाल ही में खेले गए विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में ह्यूबर्ट हर्काज से मात मिली। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इस साल विंबडलन 2021 का खिताब फिर से अपने नाम किया। जोकोविच ने मेन सिंगल्स के फाइनल में इटली के मैटियो बेरेटिनी को 7-6, 6-3,6-4 ,6-3 से हराया। विंबडलन का खिताब हासिल करते ही उनके नाम 20वां ग्रैंडस्लैम हो गए हैं। जोकोविच ने इसी के साथ ही  रोजर फेडरर और राफेल नडाल के सर्वाधिक 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। राफेल नडाल ने इस साल विंबलडन में हिस्सा नहीं लिया था। 

Wimbledon 2021: विंबडलन खिताब जीतकर नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, फेडरर-नडाल की बराबरी की

Source link