Search
Close this search box.

7 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल तो बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे वाजपेयी, 1973 के वीडियो को विपक्ष ने बनाया हथियार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधने के लिए विपक्ष के कई नेताओं ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सहारा लिया। 1973 में पेट्रोल की कीमत 7 पैसे बढ़ने पर वाजपेयी बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे और कीमत में इजाफे का विरोध किया था। विपक्षी नेताओं ने 48 साल पुराने इस वीडियो को हथियार बनाकर बीजेपी सरकार की ओर मोड़ दिया।

पेट्रोल की कीमत देश के कई हिस्सों में 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुकी है तो डीजल भी शतक के बेहद करीब है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक वीडियो फुटेज शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ”1973 में विपक्ष के प्रदर्शन की दुर्लभ तस्वीरें, जब पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की वृद्धि हुई थी। अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे (जोकि आज नई सुरक्षा प्रतिबंधों की वजह से संभव नहीं)।” 

इसी वीडियो को टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने भी साझा किया और लिखा, ”इतिहास, आउच, जब 1973 में पेट्रोल की कीमत में केवल कुछ पैसे, (7 पैसे?) बढ़ी थी, विरोध में अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे।” डेरेक ने पोस्ट में यह भी कहा है कि उन्हें यह वीडियो वॉट्सऐप के जरिए मिला है। आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने भी इस वीडियो को साझा किया है। 

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 35 बढ़ी थी तो डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। स्थानीय टैक्सों के मुताबिक, अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल की कीमतें अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा सिलसिला 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपए और डीजल 8.45 रुपए महंगा हुआ था। 

संबंधित खबरें

Source link