महराजगंज–:
आप सभी को सादर अवगत कराना है कि वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में बीते १४ मई से लगातार जनपद के विभिन्न स्थानो पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इस दौरान तीन दिन भारी बरसात के कारण शिविर नही लग पाया और आज १५ जून को शिविर का ३० वाँ दिन रहा जो ग्राम सभा पुरैनिहा में स्थित मां सर्वा देवी मंदिर परिसर में हवन के साथ इस अभियान का समापन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में ही एक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। इस अभियान का आज यह अंतिम स्वास्थ्य शिविर था।
बीते एक माह में संगठन 62 गांवो में पहुंचकर 5553 लोगो की निःशुल्क जांच और उन्हें निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करा सका तथा भारी संख्या में लोगो को इस महामारी के बारे के जागरूक करने में भी सफल रहा।
मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक और आश्रम के पालक अधिकारी परम आदरणीय सुभाष जी भाई साहब द्वारा संगठन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराए गए ,जिसका लाभ क्षेत्र के लोगो को लगातार मिल रहा है ,जो आगे भी जारी रहेगा।
आज अभियान के समापन के अवसर पर मैं इस अभियान में लगे चिकित्सकों की टीम, आश्रम के कार्यकर्ताओ तथा दानदाताओं के प्रति अपनी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ तथा यह उम्मीद करता हूँ किआप सभी का सहयोग भविष्य में भी मिलता रहेगा।