Search
Close this search box.

सांसद अक्षयवर लाल गोंड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बाढ़ तैयारियों की समीक्षा बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बहराइच–:

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार

बहराइच 11 जून। सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ तैयारी, कोविड टीकाकरण एवं वृक्षारोपण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मा. सांसद सहित मा. विधायकगणों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि कटान प्रभावित क्षेत्रों में संभावित कटान वाले ग्रामों को चिन्हित कर पूर्व में ही आवश्यक कटान रोधी कार्य करा लिए जाय। कटान रोधी कार्य कराते समय दूरस्थ क्षेत्रांे के बाढ़ प्रभावित ग्रामों को प्राथमिकता प्रदान की जाय। सांसद सहित जनप्रतिनिधियों की ओर से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि संभावित बाढ़ के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों की कार्य योजना तैयार हो जाने के पश्चात् एक बार पुनः मा. सांसद व विधायकगणों के साथ बैठक आयोजित की जाय, ताकि क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार जनप्रतिनिधिगण आवश्यक सुझाव दे सकें।
कोविड टीकाकरण के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि टीकाकरण को लेकर लोगों के बीच भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जाय। लोगों को इस बात की जानकारी दी जाय कि कोविड संक्रमण से बचाव का एक मात्र कारगर उपाय टीकाकरण ही है। आमजनमानस के बीच सही जानकारी का प्रचार-प्रसार होने से लोग स्वेच्छा से टीकाकरण के लिए प्रेरित होंगे। जनप्रतिनिधियों की ओर से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न वितरण सत्र के दौरान टीकाकरण की भी व्यवस्था की जाय।
बैठक के दौरान विधायक महसी सुरेश्वर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि बाढ़ से पूर्व ही नावों एवं नाविकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। बाढ़ के दौरान उपयोग में लायी जाने वाली नावों को आवश्यक मरम्मत व रंग-रोगन कराकर उन्हें चालू हालत में रखा जाय। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि नावों की मरम्मत तथा रंग-रोगन की कार्यवाही समय से सुनिश्चित कराते हुए कृत कार्यवाही से मा. जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करायें।
वृक्षारोपण अभियान पर चर्चा के दौरान मा. सांसद व विधायकगणों ने कहा कि पौधरोपण पर्यावर्णीय समस्याओं के निजात पाने का सबसे सुगम और आसान रास्ता है। इसलिए आवश्यक है कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधे रोपित किये जायें और जहाॅ तक संभव हो उनकी सुरक्षा भी की जाये। जनप्रतिनिधियों की ओर से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि वृक्षारोपण कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा सिचाई विभाग के निरीक्षण भवनों को पर्यटन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा मा. जनप्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान करने एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।
जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि संभावित बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन के लिए सम्बन्धित विभागों को प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के साथ-साथ संवेदनशील स्थलों की निगरानी के निर्देश दिये गये हैं। डाॅ. चन्द्र ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त हुए सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। डाॅ. दिनेश चन्द्र ने मा. जनप्रतिनिधियों को वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होने तथा 14 जून को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर तथा देश व्यापी वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी, अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।