रिपोर्टर- राजा बाबू गोस्वामी मंडल ब्यूरो
कर्नलगंज /गोंडा : जनपद गोंडा के कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत मजरा गोंनवा के चंदू नदी पुल के नीचे पडा एक मृत लावारिश नवजात शिशु , अर्थात जनपद गोंडा के कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत लावारिस नवजात शिशु के मृत शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आया। उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ नारी सशक्तिकरण व नारी जागरूक अभियान चलाकर महिला नारियों को सशक्त कर रही है वहीं दूसरी तरफ जनपद गोंडा के कर्नलगंज क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात महिला ने गोनवा के चंदू नदी पुल के नीचे लावारिस नवजात शिशु के मृत फेंक कर महिला सशक्तिकरण के दिशा निर्देश नियम को सरेआम उड़ाई धज्जियां तथा शर्मसार करने वाली घटना में अज्ञात महिला ने महिला सशक्तिकरण के नियमों को ताक पर रखकर उत्तर प्रदेश सरकार की मंसूबों पर फेरा पानी। अर्थात लावारिस नवजात शिशु मृतक गोनवा के नंदू पुल के नीचे पडा शव को देखकर मुखबिरो ने स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज में सूचना दी, सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर ही पहुंच कर लावारिस नवजात शिशु का शव हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
