अंतरराष्ट्रीय विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने कोविड-19 संकट के चलते भारत के लिए राहत सामग्री भेजी है। उसके द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी को 36 टन से भी अधिक मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति की गई है तथा राहत सामग्री की आपूर्ति के लिए विमानों का परिचालन भी कर रही है। एयरबस ने भारत में फ्रांस के राजदूत की मौजूदगी में यह सामग्री रेडक्रास सौसायटी को सौंपी।
एयरबस ने एक बयान जारी कर कहा है कि फ्रांस स्थित उसके मुख्यालय से ए 350 विमान के जरिये 250 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 30 वेंटीलेटर, 2 आक्सीजन प्लांट, 30 बीपीएपी मशीन, चार आईसीयू आन व्हील्स शामिल हैं। आदि भारत मेजे गए हैं। इसके अलावा अन्य चिकित्सकीय सामग्री भी भेजी गई है।
एयरबस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रेमी मैय्या ने कहा कि एयरबस इस संकट की घटी में भारत के साथ खड़ा है। हमारा मकसद न सिर्फ अपने कर्मचारियों, ग्राहकों और भागीदारों को सहयोग प्रदान करना है बल्कि हम भारत के अधिक से अधिक लोगों की मदद भी करना चाहते हैं। यह कोरोना वायरस के खिलाफ हमारा साझा युद्ध है जिसमें एयरबस हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि हमारे भारतीय एनजीओ सहयोगी इस संकट के चलते लोगों की आजीविका पर पड़ रहे प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। एयरबस इन चुनौतियों से निपटने के लिए भी मदद प्रदान करेगी।
