महाराजगंज–
जिस गति से कोरोना वायरस ने अपना पाव पसारना प्रारम्भ किया था उसको देखकर बहुत डर लगता था परन्तु आज उसकी गति सुस्त पड़ने से आमजन ने राहत की सांस ली हैं। स्वास्थ जानकारों का कहना है कि इस बीमारी में सबसे ज्यादा कारगर लोगो के अन्दर इम्युनिटी का मजबूत होना है।इसको ध्यान में रखते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* ने स्वस्थ होने के बाद आज अपने कैम्प कार्यालय पर जरूरतमन्दों में वितरित करने के लिए 500 थैला इम्युनिटी किट तैयार कर जरूरतमंदों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वितरित किया,और लोगो को जागरूक कर उनके अन्दर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह किया ताकि लोग इस वायरस से डरे नही अपितु बचाव करे।
इस अवसर पर *पालिका अध्यक्ष* ने बताया कि “आज कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा कारगर व्यक्ति के अन्दर इम्युनिटी का मजबूत होना है जिसको ध्यान में रखते हुए दूध,ब्रेड, मक्खन, केला, अण्डा,नमकीन बिस्किट के संयुक्त संग्रहण का 500 पैकेट इम्युनिटी किट तैयार किया गया हैं जिसे जरूरतमन्दों में वितरित किया जा रहा हैं, जो लोगो के अन्दर रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करेगा।जरूरत पड़ने पर और भी थैले तैयार रखे जा रहे हैं।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,प्रमोद पाठक, अवधेश चौबे,किसमती देबी,बिनोद कुमार, सरोज, पिंकला देबी, बासमती देबी,उषा देबी आदि लोग उपस्थित रहे।
आशीष चौधरी की रिपोर्ट
