महराजगंज।
रेडिसन ब्लू द्वारका दिल्ली होटल में आयोजित एक प्रोग्राम में रायल एनफील्ड आरके मोटर्स के प्रोपराइटर एवं जनपद के जाने-माने युवा उद्योगपति राकेश कुमार गुप्ता को दिल्ली स्थित सेंट्रल रीजन प्रोग्राम में दो अवार्ड मिला, जिससे उन्होंने फिर से एक बार जनपद को गौरवान्वित किया है। आरके मोटर्स महराजगंज को टॉप डीलरशिप अपेरेंल अवार्ड तथा हाईएस्ट परबाइक अपेरेंल अवार्ड सेंट्रल रीजन में मिला। इस अवार्ड को इंडिया हेड अपेरेंल संगीत और हेड जूही ने राकेश कुमार गुप्ता को देकर सम्मानित किया। पत्रकारो से बातचीत करते हुए राकेश गुप्ता ने कहा कि हमें इस अवार्ड की उम्मीद नहीं थी लेकिन कहते हैं कड़ी मेहनत और लग्न से किसी भी असंभव कार्य को संभव किया जा सकता है। महराजगंज जैसे छोटे जिले में टाप करना और एक साथ दो अवार्ड मिलना है बहुत ही गौरव की बात है। मैं जनपद के समस्त कस्टमर जो हमारे परिवार जैसे है उनको धन्यवाद देता हूं। साथ ही हमारी जो टीम है उनको भी धन्यवाद देता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं हम आगे और बेहतर और भी अच्छा करें ताकि पूरे देश में महराजगंज का नाम हो।