Search
Close this search box.

मनप्रीत सिंह उर्फ मिंटू को मिली जान से मारने की धमकी।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*मनप्रीत सिंह उर्फ मिंटू को मिली जान से मारने की धमकी।*

Scanned Document

      मसवासी (ब्यूरो रिपोर्ट)- खबर पट्टिकला घोसीपुरा से है,जहां स्थाई निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मिंटू को नवजोत सिंह सोना पुत्र महल सिंह निवासी गुलजारपुर काशीपुर उत्तराखंड ने जान से मारने की धमकी दी है,जिस पर प्रार्थी ने चौकी मसवासी थाना स्वार रामपुर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है,और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

दअरसल मामला यह है कि, प्रार्थी मिंटू का यूपी के स्वार के गांव कुंदनपुर में स्टोन क्रेशर है,और इसी के बराबर में नवजोत सिंह सोना का भी गुरुदास स्टोन क्रेशर है।प्रार्थी के स्टोन क्रेशर से माल की गाड़िया जब विपक्ष नवजोत सिंह सोना के क्रशर गुरुदास के सामने से निकलती है तब उन गाड़ियों को रोककर उनसे अवैध उगाही की जाती है,जब इस अवैध उगाही का विरोध प्रार्थी के क्रशर के कर्मचारियों ने किया तब गुरुदास स्टोन क्रेशर के संचालक नवजोत सिंह सोना ने उनके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी ,जिस पर कर्मचारियों ने क्रेशर संचालक प्रार्थी मिंटू को सूचित किया ,जिस प्रार्थी मिंटू ने फोन पर विपक्ष से बात की तब नवजोत सिंह सोना ने मिंटू के साथ बही गाली गलौज और जान से मारने की धमकीं दी ,और कहा कि तू अपने क्रेशर पर आ तुझे यही मारूंगा।

प्रार्थी ने यह भी बताया कि नवजोत सिंह सोना अपने साथ गनर को लेकर यहां आकर लोगों को डराता और धमकाता है,जिस पर लोग डर के मारे इसके सामने मुँह नहीं खोलते हैं। प्रार्थी के क्रेशर से पक्के माल की गाड़ियों को जो रॉयल्टी के साथ निकलती है उनको भी नहीं जाने दिया जा रहा है। प्रार्थी के साथ बहुत अन्याय हो रहा है, प्रार्थी अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है।

*प्रार्थी को विपक्ष से अपनी जान- माल का खतरा बना है। जिस पर प्रार्थी ने मसवासी चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।*

Arun
Author: Arun