बृजमनगंज में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से हुई दुर्घटना में दो महिला समेत तीन मजदूरो की मौत हो गई है।
महराजगंज जिलाधिकारी श्री अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम फरेंदा से हादसे की विस्तृत जानकारी ली। दोनो अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों से बात कर उन्हे ढाढस बंधाया और प्रशासन की ओर से सभी जरूरी सहायता का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम फरेंदा को मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा दिलवाने और घायलों को उचित इलाज उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मृतकों का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द करवाकर शव परिजनों को सौंपने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा एसडीएम फरेंदा की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन कर जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नौसगार में ईंट भट्ठे पर बुधवार की शाम को भट्ठे की कच्ची दीवार गिरने से तीन श्रमिकों संतोष उरांव पुत्र शिवरेत (उम्र 30 वर्ष), पार्वती देवी पत्नी छोटू (उम्र 36 वर्ष) और सुशीला उरांव पत्नी कृष्णा उरांव (उम्र 31 वर्ष) दीवार के नीचे दबाने से मृत्यु हो गई। जबकि दो श्रमिक रमेश और शांति गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दोनो घायलों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी पर प्राथमिक इलाज के बाद सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। सभी मृतक और घायल झारखंड के निवासी हैं, को यहां पर रहकर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे।
बृजमनगंज में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से हुई दुर्घटना में दो महिला समेत तीन मजदूरो की मौत हो गई है
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News
अंचल खेल स्पर्धा एकल विद्यालय के स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News
अंचल खेल स्पर्धा एकल विद्यालय के स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा
Bharat Kesari News