छपरा–
अमरेंद्र सिंह को रोटरी का 2021 -22 का अध्यक्ष और हिमांशू किशोर को सचिव निर्वाचित किया गया ,अमरेंद्र सिंह को नई जिम्मेदारी मिलते ही बधाइयों का तांता लग गया है। कोरोना काल में अमरेंद्र सिंह सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे और लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीमीटर ,दवा, भोजन,जैसी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने में लगे रहे। इसके पूर्व अमरेंद्र सिंह रोटरी क्लब के सचिव भी रह चुके हैं। अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद अमरेंद्र सिंह ने ने पत्रकारों को बताया कि अभी कोरोना का लहर खत्म नहीं हुआ है लिहाजा कोरोना काल में उनकी मानवता की सेवा का सिलसिला जारी रहेगा और अपनी पूरी टीम के साथ समाज सेवा से जुड़े कार्य करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि रोटरी के द्वारा पूर्व से निर्धारित कार्यक्रमों को भी पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने अमरेंद्र सिंह को बधाई दिया है।जूम मीटिंग के दौरान अमरेंद्र सिंह के नाम पर सहमति बनी जिसके बाद इन्हें रोटरी क्लब का अध्यक्ष और हिमांशू किशोर को सचिव निर्वाचित किया गया । वहीं रोट्रेक्ट क्लब के लिए संकेत रवि को अध्यक्ष और शशि कुमार को सचिव बनाया गया है। मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों में सुरेश प्रसाद सिंह ,डॉ एचके वर्मा, डॉ मृदुल शरण, अमरेश मिश्रा, वीणा शरण , करुणा सिन्हा, अर्चना रस्तोगी, सतेंद्र श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। रोट्रेक्टर इरफान आलम ने नया टीम को बधाई देते हुए कहा कि जो कार्य मैं अपने समय मे नही कर सका उस कार्य को आने वाले अध्यक्ष संकेत रबी की टीम पूरा करेगी, और मेरा पूरा सहयोग रहेगा । आज़ाद खान,मसूद आलम,फहीम सहाब सही सभी रोट्रेक्टर ने नई टीम को शुभकामनाएं दी।
