Search
Close this search box.

निशंक फाउंडेशन द्वारा कानपुर के नया पुल पत्थर मार्केट के पास किया गया होली सामग्री वितरण का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारत केसरी न्यूज: आलोक अवस्थी
निशंक फाउंडेशन द्वारा कानपुर के नया पुल पत्थर मार्केट के पास किया गया होली सामग्री वितरण का आयोजन

निशंक फाउंडेशन द्वारा आयोजित होली सामग्री वितरण कार्यक्रम में पत्थर कारीगरों के गरीब बच्चों को 400 पिचकारी व 200 पैकेट गुलाल सहित अन्य सामग्री वितरित की गई

कार्यक्रम में भारी संख्या में निशंक फाउंडेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशंक फाउंडेशन के सचिव व कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेयी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, मंत्री शिवराज साहू,घंटाघर सूतर खाना व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज बाजपेयी,रजत राजपूत,रवि शर्मा, अनुज जैन,अमित चौहान, शमशाद अली, प्रशांत यादव रॉकी, युवराज तिवारी,नफीस,ज़मीर रानू, सुमित पहलवान,दीपक कुमार,अमित साहू समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।