आज देश विकसित भारत के संकल्प के साथ पूर्ण आत्मविश्वास व उत्साह से उत्कर्ष के पथ पर अग्रसर है- जयमंगल कन्नौजिया, विधायक सदर
महाराजगंज। बरवा फहीम और सिसवा नवीन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से दुनिया के अनेक विकसित देश आज भी उबर नहीं पाये हैं लेकिन भारत तेज गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में भाजपा की विचारधारा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करना और उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ करना शामिल है।
पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरुणेश शुक्ला ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्तियों को बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड आदि का लाभ प्रदान करना है ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। इस अवसर पर नरेंद्र खरवार, रमेश सिंह, संजय वर्मा, कमलेश वर्मा, इंद्रमणि वर्मा ने भी आने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी दी गई। इस दौरान आशा आगनवाडी कार्यकत्री, कृषि, पशुपालन आदि विभाग के लोग मौजूद रहे। टाइगर तिवारी, मोलई प्रसाद, विवेकानंद पाठक, कृष्ण कुमार जायसवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामवासी मौजूद रहे।