Search
Close this search box.

अपात्रो को बनाया गया प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी ,धनराशि निकालकर भी नही बना आवास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अपात्रो को बनाया गया प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी ,धनराशि निकालकर भी नही बना आवास

  • मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा पिपरा कल्याण का मामला |

•ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सिक्रेटी पर पैसा लेकर अपात्रो को आवास देने का आरोप |

  • हेवन्ती देवी ने जिलाधिकारी से किया शिकायत |
    महराजगंज मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा पिपरा कल्याण मे आवास के नाम पर ग्राम प्रधान व सिक्रेटी पर ग्रामीणों ने रुपया लेने का जमकर आरोप लगाया है जो ग्राम प्रधान का पैसा लेना पुरे गॉव मे चर्चा का विषय बन है ग्रामीणों का कहना है कि अगर हम सब पैसा दे दिए होते तो हमे भी आवास से हाथ नही धोना पडता लेकिन अब परेशानी यह है कि ग्रामीणों ने सच को उजागर करते हुए कहा कि हम लोगों ने मुँह इसलिए नही खोला कि प्रधान ने सभी लाभार्थीयो को चेतावनी दिया था कि अगर कोई भी पैसे की बात का मुँह खोला तो पैसा सहित आवास से वंचित हो जायेगा |इस लिए हम सब चुप बैठे थे |

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा पिपरा कल्याण मे आवास लाभार्थीयो की सूची 94 है जिसमें 6 ऐसे आवास लाभार्थी है जिसका मकान बना ही नही और पैसा निकल गया जिसकी लिखित शिकायत ग्राम सभा की हेवन्ती देवी पत्नी हीरा यादव ने जिलाधिकारी से किया |शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि दो मंजिला मकान वालो को भी आवास दिया गया तथा पक्का मकान वालो को भी आवास दिया गया है जिसमें पूनम ,शबनम,सरजू,समरुद्दीन ,बन्दना ,जलेसरी ,शान्ति आदि का नाम प्रमुख है जो बिना आवास बनाये आवास का पैसा भुगतान कर दिया गया है ऐसे में हेवन्ती देवी पत्नी हीरा यादव ने उच्चस्तरीय जॉच की मॉग एक लिखित शिकायत के माध्यम से किया शिकायत|

खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर जॉच कमेटी बनाकर जॉच कराया जायेगा तथा दोषी पाये जाने पर कार्यवाही होगी |

संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट