Search
Close this search box.

हरपुर बुदहट थाने के प्रभारी संदीप यादव द्वारा तिरंगा फहराया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

थाना प्रभारी संदीप यादव ने अपने स्पीच में बताया की स्वतंत्रता के लिए आज हम केवल 10% लोगों का ही नाम जान पाते हैं जिसमें कुछ महत्वपुर्ण लोगों के नाम भी बताए जैसे गांधी,नेहरु,चंद्रशेखर आजाद इत्यादि लेकिन अधिकाधिक कुछ और लोग भी थे जिन्हें हम नहीं जान सके ऐसे तमाम लोग थे जिन्होेने अपना पूरा जीवन आजादी के लिए परिवार समेत आहूति दे दी आज उनको स्मरण करने याद करने का दिन है,