सेवा मे श्रीमान
पुलिस अधीक्षक
प्रतापगढ़
महोदय आपको अवगत कराना है की मेरे पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज संगठन के पट्टी इकाई के तहसील उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर तिवारी आपने घर से कादीपुर बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे थे कि जलपा नहर थाना आसपुर देवसरा वाहन चेकिंग कर रहे सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु सिंह अपने हमराही यों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे हमारे पदाधिकारी को रुकने का इशारा किया हमारे पदाधिकारी के रुकने के बाद हमारे पदाधिकारी ने सारे कागजात दिखाए लेकिन वह कागजातों की अनदेखी करते हुए कहा कि मुझको चालान करना है जब मेरे पदाधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि मैं रिपोर्टर हूं और पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज तहसील इकाई पट्टी उपाध्यक्ष हूँ इस बात से खुन्नस खाते हुए सिपाही गजेंद्र सिंह यादव ने कहा भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहा तुम्हारे जैसे बहुत पत्रकार देखे हैं मैंने पत्रकारों का ठेका नहीं ले रखा है हमको क्या पता तुम पत्रकार हो इस पर पदाधिकारी द्वारा अपना आई कार्ड दिखाया गया उसके बाद भी पदाधिकारी को गाली दी गई और हमारे पदाधिकारी के साथ अभद्रता की गई जब हमारे पदाधिकारी ने इसका विरोध किया तो सिपाही द्वारा यह कहा गया कि किसी मुकदमे में वांछित कर जेल भेज दूँगा दिमाग सही हो जाएगा
अतः श्रीमान जी से निवेदन है उपरोक्त सब इंस्पेक्टर व सिपाही के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए हमारे पदाधिकारी को न्याय दिलाया जाए
Manwendra Pratap Singh
Jila adhyaksh pratapgar