विश्व हिंदू महासंघ भारत की गुजरात इकाई एवं प्रतिपालना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक शाम साहसियों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन
सूरत: सूरत स्थित इंडोर स्टेडियम में विश्व हिंदू महासंघ एवं प्रतिपालना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक शाम साहसियों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें करीब पांच हज़ार लोगों ने भाग लिया, कार्यक्रम में ऑन ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में घायल होने से निशक्त हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गुजरात के लोक प्रसिद्ध गायक कीर्तिदान गड़वी ने अपनी सुरीली आवाज से सबका मन मोह लिया, कार्यक्रम के आयोजक नवीन भाई कुमथ एवं कार्यकारी प्रभारी महेश शर्मा रहे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आये राष्ट्रीय सचिव संजय योगी एवं विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी राजकुमार नाथ ने कहा कि हमारे जीवन को आसान बनाने में विभिन्न विभागों में सेवारत कर्मचारियों का बड़ा योगदान रहता है, बॉर्डर पर जवान देश की रक्षा करते हैं और उसी तरह दमकल कर्मी, बिजली कंपनी के कर्मी, पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी निभा कर समाज की सेवा में लगातार कार्य करते हैं, आग लगने पर जहां हम दूर भाग जाते हैं जब दमकल कर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर हम लोगों की जान बचाते हैं ऐसे में यह लोग कभी-कभी खुद भी हादसे का शिकार हो जाते हैं बीते कुछ सालों में ऑन ड्यूटी हादसों में घायल होने से जो निशक्त हो चुके हैं ऐसे साथियों को सम्मान देना समाज का कर्तव्य है। इस कर्तव्य को ध्यान रखते हुए करीब 30 लोगों को सम्मानित किया गया सम्मान के साथ इन्हें आर्थिक सहायता भी अर्पित की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, समाजसेवी एवं और भी वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी राजकुमार नाथ जी ने समापन धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है ऐसे सच्चे वीरों को सम्मान करें और उनकी हौसला अफजाई करें विश्व हिंदू महासंघ भारत हमेशा से ही समाज सेवा एवं देश के सच्चे हीरो को सम्मानित करती आ रही है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा, आपको बता दें कि विश्व हिंदू महासंघ भारत एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसके पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी थे जो कि वर्तमान में संस्था के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर श्री सुरेंद्र नाथ अवदूत हैं संस्था के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी राजकुमार नाथ एवं संस्था के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार पत्रकार पुनीत गोस्वामी हैं, आपको बता दे कि यह संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 44 देशों में कार्यरत है साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी सदस्य है, संस्था विश्व में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है।