Search
Close this search box.

*अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में चिह्नित भूमि का निरीक्षण करने के बाद दिए निर्देश*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महराजगंज। प्रधान डाकघर के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाने में तेजी लाई जाए। इससे जहां लोगों की मुश्किल कम होगी, वहीं आवंटित स्थल की भी सार्थकता सिद्ध हो सकेगी।

ये बातें अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने डाकघर निर्माण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में आवंटित भूमि का निरीक्षण करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि डाकघर से जुड़े लोग अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता करते हुए कार्यों को प्रारंभ कराएं।
उन्होंने सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि वे परिसर की सफाई नियमित रूप से करें, जिससे कि परिसर स्वच्छ दिखे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस दौरान पोस्टमास्टर हीरा वर्मा व अन्य कर्मी मौजूद रहे।