महराजगंज। चौक बाजार में स्टेडियम के निर्माण को शासन स्तर से स्वीकृति मिल गई है। इसके बन जाने से जहां स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, वहीं वे भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर स्वयं, परिवार व जिले का नाम रोशन कर सकेंगे।
युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल में बढ़ावा देने के लिए शासन की स्तर से पहल जारी है। चौक बाजार में भी बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से युवा कल्याण विभाग की ओर से चौक बाजार के दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज की भूमि पर स्टेडियम के निर्माण संबंधी प्रस्ताव को शासन को भेजा गया था। शासन की ओर से प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया गया है। लगभग नौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम में खिलाड़ियों के बेहतर अभ्यास की व्यवस्था होगी।