पनियरा/महराजगंज: जिले में बिकने वाले अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन की निगाह टेड़ी हो गई है। सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम सीओ अजय सिंह चौहान और आबकारी इंस्पेक्टर अमित कुमार दुबे ने रविवार को टीम के साथ पनियरा क्षेत्र के बेलासपुर नर्सरी में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान अवैध शराब की 5 भट्ठियां तोड़ी गई और काफी मात्रा में लहन नष्ट किया गया। इस दौरान 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। अवैध शराब के कारोबारी पुलिस टीम के हाथ नहीं लगे।
सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने बताया कि होली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। कच्ची शराब बनाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली 7 कुंटल लहन को नष्ट कर दिया गया है और मौके पर बरामद 50 लीटर अवैध कच्ची शराब को भी नष्ट कर दिया गया। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मोहम्मद जसीम ने कहा कि कच्ची के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीमें लगातार क्षेत्र में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देंगी। इस दौरान आबकारी अधिकारी अमित कुमार दुबे, एसआई अमित राय सहित आबकारी की टीम भी मौजूद रही।