महराजगंज/भिटौली: थाना क्षेत्र भिटौली में समाधान दिवस का हुआ आयोजन। समाधान दिवस पर सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने भिटौली थाने पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण रूप से जांचकर मौके पर निस्तारण किया। वहीं 10 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। साथ ही सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्र तथा जनपद मुख्यालय/उच्चाधिकारीगण से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को जो भूमि विवाद सम्बन्धित हो थाना दिवस पर उच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाय तथा भूमि विवाद रजिस्टर एवं समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित किया जाये तथा उन मामलों का त्वरित निस्तारण कराते हुए अद्यावधिक कर ली जाये।
सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने पुलिस विभाग संबंधित शिकायतों को लेकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं भिटौली थाने का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया और कार्यों की समीक्षा की गई। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।