प्रतिपक्ष नेता ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में अनियमितता का लगाया आरोप
– कहा पालिका अधिकारी नहीं दे रहे है कोई ध्यान, हो रहा है भ्रष्टाचार
शिवगंज। नगर पालिका में प्रतिपक्ष नेता लक्ष्मण परिहार ने राज्य सरकार की ओर से शहरी क्षेत्र में लोगों को एक सौ दिन का रोजगार देने के लिए चलाई जा रही इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। प्रतिपक्ष नेता ने बताया कि मंगलवार को आदर्श नगर में चल रहे नरेगा कार्य के निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई है। जिनके लिए उन्होंने पूर्व में भी पालिका अधिकारियों को चेताया था। प्रतिपक्ष नेता ने बताया कि इन कार्यो पर लगे मेट की ओर से श्रमिकों की दोपहर बारह बजे तक हाजरी नहीं भरी जा रही है। इतना ही नहीं एक मेट ने तो मेटशीट में सोमवार की भी हाजरी नहीं भरी है। मस्टरोल में दूसरी सीट पर उपस्थिति ही दर्ज नहीं की जा रही है। प्रतिपक्ष नेता ने बताया कि जिस मेट ने कार्य के एक सौ दिन पूरे कर लिए है, उसे पुन: श्रमिक के तौर पर लगाया जा रहा है। जबकि दूसरे मेट को श्रमिक नहीं लगाया जा रहा है। यह श्रमिकों के साथ सौतेला व्यवहार है। प्रतिपक्ष नेता ने बताया कि श्रमिकों से सिर्फ शहर में जगह जगह पर उगी झाडियों को कटवाया जा रहा है। इसके लिए उनके पास पर्याप्त औजार भी नहीं है। श्रमिक अपने साथ कुल्हाडी, कूट इत्यादि नहीं ला रहे है। पालिका की ओर से जो एक या दो फावडा उपलब्ध करवाया गया है उसी से कार्य हो रहा है। ऐसे में अधिकांश श्रमिक दिन भर यूं ही बैठे रहते है। प्रतिपक्ष नेता ने आरोप लगाया कि पालिका अधिकारियों की ओर से मोनिटरिंग के अभाव में जो कार्य होने चाहिए वे नहीं हो रहे है तथा सरकारी कोष का पैसा यूं ही व्यर्थ हो रहा है।
प्रतिपक्ष नेता ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में अनियमितता का लगाया आरोप
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
18 मई 2022 का मृतक बना भाजपा का जिला प्रतिनिधि
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News
18 मई 2022 का मृतक बना भाजपा का जिला प्रतिनिधि
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News