Search
Close this search box.

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 28 अक्टूबर को कांकेर जिले के चारामा प्रवास पर रहेंगे।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 28 अक्टूबर को कांकेर जिले के चारामा प्रवास पर रहेंगे।

 

 

इस अवसर पर उनके द्वारा 58 करोड़ 05 लाख रूपये के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया जायेगा, इनमें 49 करोड़ 24 लाख रूपये के 96 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 08 करोड़ 81 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। इसके अलावा उनके द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं में सामग्री व चेक का वितरण भी किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा चारामा में आयोजित कार्यक्रम में 49 करोड़ 24 लाख रूपये के 96 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिल्हाटी गौठान में समूह के लिए आजीविका कार्यकलाप हेतु 07 लाख 60 हजार रूपये का वर्क शेड निर्माण एवं वार्ड क्रमांक-08 गौठान में 22 लाख 20 हजार रूपये के 03 नग शेड निर्माण कार्य, कन्या आश्रम किनारी में 23 लाख 45 हजार रूपये से 50 सीटर प्री.मैट्रिक आदिवासी कन्या आश्रम में आहाता निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के विभिन्न वार्डो में अधोसंरचना मद से 02 करोड़ 81 लाख रूपये के सी.सी.रोड व नाली निर्माण कार्य तथा 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत 44 लाख रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में सी.सी.रोड व नाली निर्माण कार्य, कोरर-तरांदूल मार्ग में 02 करोड़ 30 लाख 29 हजार रूपये की लागत से 2.10 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, कोर्रामपारा-घोठा से परवी मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित लागत 12 करोड़ 91 हजार रूपये, घोटिया से बोटेचांद तक सड़क नवीनीकरण सह नियमित संधारण कार्य लंबाई 3.15 किलोमीटर लागत 45 लाख 01 हजार रूपये, ग्राम पंचायत परवी में नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत मांगरा नाला भाग-02 नालों का उपचार कार्य लागत 01 करोड़ 12 लाख 56 हजार 700 रूपये, ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा में नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत बयानार नालों का उपचार कार्य लागत 88 लाख 81 हजार 700 रूपये तथा ग्राम पंचायत नारायणपुर के सेमरपारा, ग्राम पंचायत कन्हारगांव के पाण्डरपुरी, ग्राम पंचायत बोगर के निषादपारा और ग्राम पंचायत भेजा के गांडापारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 05-05 लाख रूपये का भूमिपूजन किया जायेगा।
चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जेपरा के बांधापारा में दुलार घर से नारद घर तक 300 मीटर सी.सी.रोड निर्माण लागत 07 लाख 39 हजार 600 रूपये, खासपारा बड़ेगौरी में 330 मीटर सी.सी.रोड़ निर्माण लागत 08 लाख 15 हजार 900 रूपये, ग्राम पंचायत चांवड़ी के जुर्रीपारा बरकच्छार में 300 मीटर सीसी रोड निर्माण लागत 07 लाख 39 हजार 600 रूपये, चारामा में आदिवासी समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण पूर्व में निर्मित भवन के ऊपर लागत 12 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सराधुनवागांव के काउ डंक में वर्किंग हेतु सामने एवं पीछे शेड एवं पेवर ब्लाक कार्य लागत 06 लाख 61 हजार रूपये, ग्राम पंचायत जेपरा से बांधापारा मार्ग पर डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण लागत 19 लाख 80 हजार रूपये, तुएगहन, पंडरीपानी, करिहा ग्राम पंचायत में नरवा विकास के अंतर्गत चयनित रौतकोनहा नालों का उपचार कार्य लागत 01 करोड़ 69 लाख 78 हजार 800 रूपये, ग्राम पंचायत लखनपुरी एवं उडकुडा में नरवा विकास के अंतर्गत चयनित लखनपुरी नालों का उपचार कार्य लागत 62 लाख 65 हजार 700 रूपये, कांटागांव से भोथा सड़क निर्माण कार्य लंबाई 3.10 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित लागत 03 करोड़ 14 लाख 10 हजार रूपये तथा ग्राम पंचायत पंडरीपानी के जुनवानी हल्बा, ग्राम पंचायत बासनवाही के भुईंगांव साहूपारा, ग्राम पंचायत मैनपुर के शक्तिदाई मंदिरपारा, ग्राम पंचायत आंवरी के गडरिया धनकरपारा, ग्राम पंचायत भिरौद के कलारपारा और ग्राम पंचायत जैसाकर्रा शिवमंदिर पारा एवं ग्राम पंचायत तेलगरा के सुरावंड में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 05-05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत करिहा के कलारपारा में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 10 लाख रूपये, नगर पंचायत चारामा के वार्ड क्रमांक-08 में डबरी तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य लागत 18 लाख 75 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक-15 में भाठापारा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य लागत 88 लाख 88 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक-06 में सरार तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य लागत 48 लाख 75 हजार रूपये, नगर पंचायत चारामा में आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 02 नग लागत 33 लाख 51 हजार रूपये एवं सीसी रोड निर्माण कार्य 03 नग लागत 26 लाख 16 हजार रूपये, जनपद पंचायत चारामा अंतर्गत 14 ग्राम पंचायतों में वैकल्पिक प्रवाह प्रकाश व्यवस्था लागत 201 लाख 60 हजार रूपये, ग्राम पंचायत लखनपुरी के साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बागडोंगरी के हिंगनझर में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कुर्रूटोला के गिधाली में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भिरौद के आवासपारा में रंगमंच निर्माण कार्य लागत 05 लाख रूपये, शहीद गैंदसिंह महाविद्यालय जैसाकर्रा में जीर्णोद्धार कार्य लागत 06 लाख 40 हजार रूपये, ग्राम पंचायत चांवड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 10 लाख रूपये का भूमिपूजन किया जायेगा।
इसी प्रकार दुर्गूकोंदल विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेड़ों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 15 लाख 66 हजार रूपये, ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य गोड़वाना सर्कल लागत 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत आमाकड़ा के यादवपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत हाटकोंदल में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य महिला संगठन लागत 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कर्रामाड़ में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य महिला संगठन लागत 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य महिला संगठन लागत 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत डांगरा में संबलपुर-दुर्गूकोंदल रोड से डांगरा तक सड़क नवीनीकरण सह नियमित संधारण कार्य लंबाई 1.50 किलोमीटर लागत 18 लाख 17 हजार रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल में 10 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड लागत 37 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घमरे में मिट्टी बांध का निर्माण कार्य लागत 30 लाख रूपये, ग्राम पंचायत खुटगांव एड़गुड़, हानपतरी के आमागढ़, लोहत्तर के सोनादाई एवं ग्राम पंचायत बरहेली के कोडाखुर्री में देव वनभूमि (देवगुड़ी) के संरक्षण कार्य लागत 05-05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घमरे कोण्डे में मेटाघमरे नाला का उपचार कार्य लागत 97 लाख 33 हजार रूपये, ग्राम पंचायत साधुमिचगांव में हडमालेण्डी नाला का उपचार कार्य लागत 47 लाख 48 हजार रूपये, ग्राम पंचायत हानपतरी में वेदकट्टी नाला का उपचार कार्य लागत 21 लाख 17 हजार रूपये, ग्राम पंचायत मिचेसुखई में तुमरीसुर नाला का उपचार कार्य लागत 60 लाख 91 हजार रूपये, ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से के कलारपारा, लोहत्तर के हल्बापारा, चाहचड़ के पटेलपारा, घोड़पाल के आमापारा और आमाकड़ा के निषादपारा में बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 05-05 लाख रूपये का भूमिपूजन किया जायेगा।
कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत नगरपालिका कांकेर के वार्ड क्रमांक-06 संजय नगर वार्ड स्थित गौठान में 20 नग वर्मी पिट सह शेड निर्माण कार्य लागत 07 लाख 84 हजार रुपये, ग्राम पंचायत पोटगांव में पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य लागत 07 लाख 13 हजार रुपये, ग्राम पंचायत इच्छापुर, बागोडार, मरकाटोला और मालगांव में बनने वाले गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा। प्रत्येक गोदाम सह कार्यालय भवन की लागत 25 लाख 26 हजार रुपये है। इसी प्रकार नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अभनपुर और घोटियावाही में गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया जायेगा। प्रत्येक गोदाम सह कार्यालय भवन की लागत 25 लाख 26 हजार रूपये है। इसके अलावा ग्राम पंचायत बादल में मुख्य सड़क से धान खरीदी केन्द्र एवं धान खरीदी केन्द्र से पंचायत भवन तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य लागत 01 करोड़ 97 लाख 40 हजार रूपये और अंतागढ़ विकासखण्ड के एकलव्य आवासीय विद्यालय लामकन्हार का उन्नयन एवं सुदृढ़िकरण अन्य निर्माण कार्य सहित लागत 05 करोड़ रूपये, ग्राम पंचायत बेलोण्डी में 50 सीटर प्री.मैट्रिक आदिवासी कन्या आश्रम में आहाता निर्माण कार्य लागत 18 लाख 48 हजार रूपये, ग्राम पंचायत आमाबेड़ा में 50 सीटर प्री.मैट्रिक आदिवासी कन्या आश्रम में आहाता निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित लागत 23 लाख 45 हजार रूपये, ग्राम पंचायत भैंसासुर, पोड़गांव और सरण्डी में बनने वाले गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा। प्रत्येक गोदाम सह कार्यालय भवन की लागत 25 लाख 26 हजार रूपये है।
कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनगढ़ के डोण्डे में सामुदायिक स्व सहायता समूह के लिए शेड निर्माण कार्य लागत 06 लाख 34 हजार रूपये एवं मुर्गी शेड निर्माण कार्य लागत 08 लाख 43 हजार रूपये, हरनगढ़ के गौठान ग्राम कोण्डे में पशु आहार निर्माण इकाई की स्थापना लागत 22 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बड़गांव, संगम, ऐसेबेड़ा, पी.व्ही-16, पी.ही. 26, कोड़ेनार, छोटेबेठिया पी.व्ही. 92 और ग्राम पंचायत चारगांव में गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जायेगा, प्रत्येक गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण की लागत 25 लाख 26 हजार रुपये है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम पंचायत कापसी के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत कापसी कालोनी से रतनपुरी पी.व्ही. 118 तक सड़क नवीनीकरण सह नियमित संधारण कार्य लंबाई 2.10 किलोमीटर लागत 34 लाख 64 हजार रूपये, ग्राम पंचायत गोण्डाहुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत जयपुर पी.व्ही. 50 से कुरूषबोड़ी तक सड़क नवीनीकरण सह नियमित संधारण कार्य लंबाई 1.20 किलोमीटर लागत 18 लाख 07 हजार रूपये, ग्राम पंचायत बदरंगी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत मारदा से भवानीपुर पी.व्ही. 75 तक सड़क नवीनीकरण सह नियमित संधारण कार्य लंबाई 1.70 किलोमीटर लागत 24 लाख 69 हजार रूपये, ग्राम पंचायत पित्तेभोड़िया में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत किलोमीटर 25 आफ कापसी कालोनी रतनपुर रोड से पित्तेभोडिया तक सड़क नवीनीकरण सह नियमित संधारण कार्य लंबाई 2.10 किलोमीटर लागत 29 लाख 64 हजार रूपये तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत एल-022-49 किलोमीटर आफ भानुप्रतापपुर बांदे रोड बड़गांव से बडे़पारा तक सड़क नवीनीकरण सह नियमित संधारण कार्य लंबाई 1.30 किलोमीटर लागत 06 लाख 39 हजार रूपये का भूमिपूजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 08 करोड़ 81 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण भी किया जायेगा। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर में निर्मित सी.सी.सड़क निर्माण गौठान से मेन रोड तक लागत 10 लाख 61 हजार रूपये, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण ग्राम कच्चे लागत 36 लाख 91 हजार रूपये, भानुप्रतापपुर में निर्मित 50 सीटर पो.मैट्रिक बालिका छात्रावास भवन निर्माण लागत 191 लाख रूपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानबेड़ा में महिला, पुरूष वार्ड एवं बर्थ वेटिंग रूम निर्माण कार्य लागत 20 लाख रूपये, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अंतर्गत 05 ग्राम पंचायतों में वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था लागत 72 लाख रूपये का लोकार्पण किया जायेगा। इसी प्रकार चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सराधुनवागांव में निर्मित महिला स्व सहायता समूह के आजीविका संवर्धन हेतु वर्किंग शेड निर्माण लागत 07 लाख 60 हजार रूपये, गांडागौरी से आमापारा मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित लागत 02 करोड़ 76 लाख 66 हजार रूपये तथा दुर्गूकोंदल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पर्रेकोड़ों में निर्मित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वयनर लागत 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कर्रामाड़ के मुंगूरपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 05 लाख रूपये, दुर्गूकोन्दल की सड़कों में सोलर स्ट्रीट लाईट स्थापना लागत 14 लाख 40 हजार रूपये, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत सी.सी.रोड निर्माण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दमकसा, बालिका छात्रावास दमकसा, हाई स्कूल तराई घोटिया, हाई स्कूल भवन परवी में पहुंच मार्ग लंबाई 595 मीटर लागत 30 लाख 78 हजार रूपये, दुर्गूकोंदल में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत सी.सी.रोड निर्माण हाई स्कूल हानपतरी, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र कोडे़कुर्से, बालिका छात्रावास कोडेकुर्से, हायर सेकेण्डरी भीरागांव में पहुंच मार्ग लंबाई 485 मीटर लागत 39 लाख 76 हजार रूपये तथा कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलगांव में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य भगन सिंह घर से चरण घर तक 200 मीटर लागत 07 लाख 55 हजार रूपये, ग्राम पंचायत ईरादाह में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य महिला स्व सहायता समूह ग्राम मलांजकुडूम लागत 06 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत कोदागांव के गौठान में पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य लागत 07 लाख 06 हजार रूपये, ग्राम पंचायत मालगांव में सी.सी.रोड निर्माण कार्य देवराम साहू घर से प्राथमिक शाला छोटेपारा तक लंबाई 300 मीटर लागत 09 लाख 78 हजार रूपये, ग्राम पंचायत सिंगारभाट में सी.सी.सड़क निर्माण कार्य बिन्नु सलाम घर से संत नेताम घर तक लंबाई 200 मीटर लागत 06 लाख रूपये और नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनोरा के भीमाडीह में निर्मित आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य साहू घर से उमेश घर तक लागत 07 लाख 61 हजार रूपये तथा अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेलोण्डी में 127 लाख रूपये की लागत से निर्मित 50 सीटर प्री.मैट्रिक बालिका छात्रावास भवन निर्माण का लोकार्पण किया जायेगा।