परतावल/महराजगंज: नगर पंचायत परतावल के मेन चौराहे से शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे एक 19 वर्षीय युवक का अपहरण होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परतावल विकासखंड के ग्राम बलुआ निवासी ओसामा उम्र 19 वर्ष पुत्र सिराजुद्दीन ने अपने भाई को मैसेज कर बताया कि मुझे 5 लोगों ने एक गाड़ी से अपहरण कर लिया है और गाड़ी के डिग्गी में बंद कर दिया है उसके चचेरे भाई शराफत पुत्र तू फेल नहीं बताया कि ओसामा और हम किसी काम से परतावल चौराहे पर आए हुए थे परतावल चौकी के पास मैंने मोटरसाइकिल रोक दिया और वह किसी काम से चौराहे की तरफ चला गया तकरीबन आधे घंटे बाद मुझे उसने अपहरण होने का मैसेज दिया।
19 वर्षीय युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही परतावल पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस तुरंत मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है एवं पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी कैमरे सहित कई अन्य पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।