Search
Close this search box.

19 को जनसुनवाई करेंगी राज्य महिला आयोग सदस्य

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अयोध्या।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियंका मौर्या आगामी 19 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे महिला जनसुनवाई करेंगी। इसके पश्चात वे महिला बंदी गृहों, बालिका/महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगी।उक्त कार्यक्रम आयोग के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में संपन्न होगा।जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जनपद की समस्त महिलाओं/बालिकाओं से अपील की है कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु किसी भी शिकायत,समस्या के समाधान हेतु वे आगामी 19 मार्च को 11 बजे सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मौर्या के समक्ष अपनी शिकायत रखें जिस पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए त्वरित समाधान किया जाएगा।