महराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुंभ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना कोल्हुई पर पंजीकृत मु०अ०सं० 101/2022 धारा 395,412,34 120बी भादवि० व मु०अ०सं० 102/2022 धारा 395,412,34 120बी भादवि० से संबंधित 10,000 रूपए के इनामिया अपराधी दीनदयाल पुत्र गुलाब चंद्र निवासी विछिया कैंप जंगल तुलसीराम खजुरिया टोला थाना शाहपुर जिला गोरखपुर जो काफी समय से फरार चल रहा था। आज दिनांक 24 मार्च 2023 को थाना फरेंदा क्षेत्र में गोरखपुर सोनौली रोड पर भारीवैसी मोड़ के जंगल के किनारे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम की तरफ से गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव, उप निरीक्षक संदीप यादव, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश, हेड कांस्टेबल मंजेश यादव, कांस्टेबल शंकर दयाल, कांस्टेबल इंद्रजीत कुमार राजभर, कांस्टेबल चालक चंद्रभूषण मौर्य मौजूद रहे।
10000 रूपए का इनामिया नफर अभियुक्त वांछित अपराधी दीनदयाल किया गया गिरफ्तार।
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं