महराजगंज/पनियरा: हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज उस्का पनियरा महराजगंज में आज ताइक्वांडो एवं मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया l प्रशिक्षक रिजवान अहमद ने अपने प्रशिक्षित बालक/ बालिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओं के समक्ष ताइक्वांडो का प्रदर्शन कराया तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी प्रशिक्षित किया l
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक सलीम खान ने छात्र छात्राओं को आज के परिवेश में ताइक्वांडो एवं मार्शल आर्ट की जरूरत एवं उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों हेतु खासकर बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा हेतु इस तरह का प्रशिक्षण आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक सलीम खान के अलावा प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव तथा समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l