Search
Close this search box.

हरपुर बुदहट थानाध्यक्ष रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर स्कुल की बच्चियों संग मनाया पर्व

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सहजनवां/गोरखपुर (स्कन्द गिरि)

GP इंटरनेशनल स्कुल विशुनपुरां विद्यालय पर रक्षाबन्धन का पर्व हमारी प्यारी बेटियों संग आदरणीय थानाध्यक्ष हरपुर-बुदहट श्री संदीप यादव जी अपने सहयोगियों के साथ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया एवं पुलिस के सहयोग के बार में भरपूर जानकारियां भी दिए,जैसे डायल 100,1090,इत्यादि !क्लास 8 की छात्रा खुशी पाल ने प्रश्न पुछा की सर SHO कैसे बनते हैं तथा सत्यव्रत शुक्ला क्लास 7 के छात्र ने पुछा सर कमांडो कैसे बनते हैं सभी प्रश्नों के जवाब SHO संदीप यादव ने बडे़ आसान शब्दों में बच्चों को समझाया तथा शिच्छा के बारे बहुत कुछ सिख भी दिये बच्चें थानाध्यच्छ जी से मिल बड़े ही प्रफुल्ल दिखे