महराजगंज–:
(न्यूज टीम)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जनता के द्वारा चुने गए नव निर्वाचित प्रधान के कार्यों को देख कर गांव के जनता के मन मे खुशी दिख रही है लोंगो का कहना है कि जिस जोश से इस समय कार्य किया जा रहा है यदि उसी जोश से कार्य किया गया तो पांच साल में गांव का जबरदस्त विकास होगा दर असल हम महराजगंज जनपद के नौतनवां विकास खंड के बरगदवा ग्राम सभा की बात कर रहे हैं
जहाँ नव निर्वाचित प्रधान के कार्यों को देख कर लोगों में खुशी की लहर है इस समय प्रधान द्वारा प्रति दिन गांव को इस कोरोना काल मे प्रति दिन सेनेटाइज कराया जा रहा है और गांव में निर्मित नालियों को बहुत बेहतरीन तरीके साफ कराया जा रहा है जिसको देख ग्रामीणों में एक अलग ही खुशी का लहर दिख रहा है ग्रामीणों का कहना है कि इस बार जिस तरीके से कार्य किया जा रहा है वाकई काबिले तारीफ है यहाँ पर जिस तरह से नालियों की समस्या से जूझना पड़ रहा था वह अब संभवतः खत्म हो जाएगा क्योंकि नालियों की सफाई जोरों से किया जा रहा है
