(विपिन कुमार मद्धेशिया)
निचलौल , महराजगंज
एक तरफ जहां स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने को लेकर सरकार एवं शासन द्वारा पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इसे ताक पर रखकर आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त महराजगंज जनपद के निचलौल के लोहिया नगर वार्ड में गोश्तमंडी के समीप सड़क नाली के पानी से गढढे में तब्दील हो गई है वहीं वार्डवासी एवं राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और तो और साल भर इस गढढे में एकत्रित गंदे पानी से
भयानक बिमारियों के फैलने का डर बना रहता है तो कई राहगीर साईकिल और बाईक से गिरके चोट भी खा चुके हैं इस सम्बंध में नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यहां पिछले कई महीनों से कोई भी सफाईकर्मी नहीं आया और न तो सभासद अनिल कसौधन ही इस पर ध्यान दें रहें हैं अब तो हम वार्डवासी अपनी किस्मत को कोसने के अलावा कर भी क्या सकते हैं
इस सम्बंध में जब हमारे संवाददाता ने सभासद से मुलाकात कर उनसे जानकारी लेनी चाही तो मुलाकात न हो सकी अब देखना यह है कि इस नरकीय रास्ते से कब तक वार्डवासियों को मुक्ति मिलती है
