Search
Close this search box.

स्पन्दन’ ओपन माइक कार्यक्रम में युवाओं ने विखेरा अपनी कला का जादू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बदायूँ–:

अशोक कुमार सिंह

अनटोल्ड स्टोरीज,हमक़दम तथा आवारगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक सभागार में ओपन माइक कार्यक्रम ‘स्पन्दन’ का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के हुनरमंद युवाओं ने अपनी काव्य,गायन,और संगीत की प्रतिभा का प्रदर्शन करके उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।युवा ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ‘अंकित’ की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम में चार दरजन से भी अधिक युवा कलाकारों द्वारा जिनमें कहानी ,कविता, गायन मिमिक्री,बांसुरी वादन आदि अनेक विधाओं में प्रस्तुतियां दी गईं ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कवयित्री सोनरूपा विशाल, सुप्रसिद्ध कवि अभिषेक अनंत व शायर /कवि शराफ़त समीर रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में सुबोध गुप्ता व ओमेन्द्र वर्मा की उपस्थिति रही।संचालन केशव सक्सेना ने किया, कार्यक्रम संयोजक की भूमिका कौस्तव सिंह,सौरभ हिंदुस्तानी, सचिन सादिक,तिलक मौर्य ने निभाई। कवि अखिलेश ठाकुर,शायर उज्ज्वल वशिष्ठ, कवियत्री मिथलेश मीत, कहानीकार अंजलि शर्मा,बांसुरी बादक सचिन सक्सेना,गायक प्रशांत शंखधार,शिवम गुप्ता,आदित्य,अमन अधीर,दिशांत पाठक,शाकिर हुसैन,आकाश पाठक,प्रेम दक्ष,आदि की प्रस्तुतियां विशेष तौर पर सराही गईं। कार्यक्रम के अंत मे ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र सिंह ने श्रोताओं प्रस्तोताओं और आयोजक संस्थाओं का आभार प्रकट करने के साथ प्रस्तोताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। साथ ही ऐसे साहित्यिक आयोजन करवाते रहने के लिए आश्वस्त भी किया। मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया।
मुख्य भूमिका में मुलायम, गजेंद्र गुर्जर, मुशर्रफ, मनोज व गोविंद आदि रहे