सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक और सफलता हाथ लगी है। एनसीबी ने मुंबई के बांद्रार से हरीश खान नामके एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि हाल ही में एनसीबी ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था। अब तक इस केस में कई ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एनसीबी ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स केस में हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। बता दें कि सुशांत के निधन के बाद सिद्धार्थ पिठानी ने ही उन्हें सबसे पहले देखा था। उन्होंने ही पुलिस को फोन कर एंबुलेंस मंगाई थी। सुशांत और सिद्धार्थ एक ही फ्लैट में रहते थे। इससे पहले सीबीआई ने सुशांत की मौत के मामले में सिद्धार्थ से पूछताछ की थी। उन्होंने उस वक्त जांच एजेंसी को बताया था कि सुशांत के गले पर बंधा कपड़े का फंदा उन्होंने ही काटा था। एक अन्य शख्स की मदद से उन्होंने सुशांत के शव को नीचे उतारा था।
Maharashtra | Narcotics Control Bureau (NCB) arrested one Harish Khan, a drug peddler in Bandra in the drugs case linked to late Bollywood actor Sushant Singh Rajput: NCB
— ANI (@ANI) June 2, 2021
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में उनका शव पाया गया था। उनके निधन से हर कोई हैरान रह गया था। वहीं सुशांत के पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जैसे जैसे इस मामले में जांच होती गई इसमें ड्रग्स एंगल सामने आया। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों से पूछताछ की थी।