Search
Close this search box.

सारण डीएम ने  जलालपुर के कुमना  पंचायत का किया निरीक्षण. 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सारण डीएम ने  जलालपुर के कुमना  पंचायत का किया निरीक्षण.
जलालपुर|सारण जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने जलालपुर प्रखंड के कुमना  पंचायत मे चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया|उन्होंने मानसर गांव के वार्ड संख्या 13 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के व्यापार स्थल का निरीक्षण किया|विक्रेता के निरीक्षण में कई त्रुटि मिली जिस पर डीएम ने विक्रेता  को फटकार लगाते हुए गड़बड़ी  का निराकरण करने का निर्देश दिया| उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को भी जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण करने का आदेश दिया| जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी व्यापार केंद्र पर शेड और पेयजल की व्यवस्था की जाए| वहीं  जिला पदाधिकारी ने कुमना ग्राम के वार्ड नंबर 9 में जिले का पहला अपशिष्ठ प्रसंस्करण इकाई डब्ल्यू यू पी यू का फीता काटकर उद्घाटन किया|उन्होने इकाई के चारो और पेड़ भी लगाए| बाद में उन्होंने कचरा प्रबंधन के लिए बने इकाइयों का निरीक्षण किया तथा आम लोगों से बात की| मौके पर डीडीसी अमित कुमार ,बीडीओ कुमारी अंजू  ,सी ओ इकबाल अनवर , थानाध्यक्ष अजीत कुमार  , पी ओ  ,एम ओ दिलीप कुमार  सरपंच अरविन्द सिंह उर्फ मुनमुन सिंह ,बीडीसी प्रताप सिंह. सहित क ई वार्ड  सदस्य समेत विभिन्न पंचायतों में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता ग्रहि समेत स्थानीय मुखिया मौजूद थे ।