भारत केसरी न्यूज
कानपूर नगर
आलोक अवस्थी
सातवे सोमवार को भक्तों ने गंगा स्नान कर शिवालयों में की पूजा अर्चना
श्रावण मास के सातवें सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के गंगा तटों पर आस्था की डुबकी लगाई
इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा तटों पर शिवालयों में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
श्रावण मास का सातवां सोमवार होने के चलते सुबह से ही श्रद्धालु गंगा तटों पर पहुंचने शुरू हो गए बिल्हौर के नानामऊ घाट,आकिन घाट, अकबरपुर सेग घाट आदि जगह पर पहुंचे भक्तों ने गंगा स्नान के साथ ही शिवालयो में बेलपत्र,दूघ,घी,शहद,घतूरा, पुष्प आदि चढ़ाकर पूजा पाठ किया घरों में भी लोगो ने भगवान शिव की आराधना की श्रघालुओ ने पूजा करने के साथ ही हर हर महादेव का उद्रोष किया इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने घाटों के किनारे लगी अस्थाई दुकानों से प्रसाद की खरीदारी की वही सुरक्षा के चलते ही घाटों पर पुलिस बल तैनात रहा।