चौक महाराजगंज नगर पंचायत चौक कार्यालय पर अचानक से माहोल एक दम बिगड़ गया और अधिसासी अधिकारी के कार्यालय में सभासदों ने आपस में किया हाथापाई जबकि मौके पर अधिशासी अधिकारी छुट्टी पर है
नगर पंचायत कार्यालय पर आपस में किया हाथापाई जिससे कुछ सभासदों में आक्रोश फैल गया। दोनो पक्ष की ओर से पुलिस को नामजद तहरीर दे दी गई है। कुछ सभासदों ने आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करनी की मांग की है प्रथम पक्ष के सबासद पवन वर्मा वार्ड नंबर 15 और श्री राम गुप्ता वार्ड नंबर 7 के सभासद ने थाने पर तहरीर में लिखा कि वार्ड नंबर 9 सभासद अजय मद्धेशिया पुत्र मल्लू मद्धेशिया और उनके साथी भोला मद्धेशिया पुत्र जंत्री मद्धेशिया सुषमा पांडे ने मेरे साथ अधिशासी अधिकारी के कमरे में मारपीट किया जबकि द्वितीय पक्षअजय मद्धेशिया ने थाने पर तहरीर में लिखा कि हम लोग कार्यालय पर आधार कार्ड बन रहा था इसी की जानकारी लेने गए इसी बीच श्रीराम गुप्ता और पवन वर्मा आए और हम लोगों के साथ झगड़ा करने लगे और कार्यालय की कुर्सी तोड़ने लगे जबकि मौके पर अधिशासी अधिकारी छुट्टी पर थे और थाना अध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी