महराजगंज: सत्यापन में रुचि ना दिखाने वाले 3153 दिव्यांगों की पेंशन रोक दी गई है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पेंशन के लिए चिन्हित नहीं थे। 14859 दिव्यांगों में 11706 ने सत्यापन करा लिया है। शेष सत्यापन के अभाव में लाभ से वंचित हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगो की मुश्किलों को कम करने व उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रतिमाह ₹1000 पेंशन दी जाती है। पिछले वर्ष से शासन ने पेंशनरों के आधार का सत्यापन कराने एवं सत्यापन के बाद ही पेंशन को जारी करने का निर्देश दिया था। सत्यापन के लिए एसएसपीवाई अंडर स्कोर यूपी डॉट gov.in पोर्टल का प्रयोग करना होगा। शहरी क्षेत्र के 139 दिव्यांगों में नगर पालिका महराजगंज में सर्वाधिक 58 नौतनवा में 30 एवं सिसवा में 14 तथा नगर पंचायत आनंदनगर में 16 घुघुली में आठ एवं निचलौल में 13 दिव्यांग पेंशन पाने से वंचित हैं। वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित 3014 दिव्यांगों में निचलौल में सर्वाधिक 369 बृजमनगंज में 246 धानी में 29 घुघुली में 212 लक्ष्मीपुर में 321 सदर में 337 मिठौरा में 288 नौतनवा में 268 पनियरा 338 परतावल में 225 फरेंदा में 192 एवं सिसवा में 189 दिव्यांग हैं।
सत्यापन के अभाव में रोकी गई 3153 दिव्यांगों की पेंशन।
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
18 मई 2022 का मृतक बना भाजपा का जिला प्रतिनिधि
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News
18 मई 2022 का मृतक बना भाजपा का जिला प्रतिनिधि
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News