Search
Close this search box.

सक्षम के नेतृत्व में लगा विशाल चिकित्सा एवं परामर्श शिविर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

फतेहपुर-::

(राजू गोस्वामी)

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांगिक संगठन *सक्षम* की जिला इकाई फतेहपुर के द्वारा स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज फतेहपुर में एक विशाल मेगा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें नेत्र रोगियों का परीक्षण विख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ शरद बाजपेयी, नाक कान गला रोगियों का परीक्षण डॉ देवेन्द्र लाल चंदानी, हृदय रोगियों का परीक्षण सुविख्यात डा0 आरती लाल चंदानी तथा अस्थि रोगियों का परीक्षण डॉ दयानंद चौधरी द्वारा किया गया।
उपरोक्त शिविर में विभिन्न रोगों के लगभग एक हजार मरीजों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें रोगों से सम्बन्धित दवाओं का वितरण अंकुश अग्रवाल प्रोपराइटर दुर्गा मेडिकल स्टोर कानपुर तथा आई ड्राप का वितरण कनिका हास्पिटल कानपुर एवं चश्मों का वितरण सक्षम की केन्द्रीय इकाई द्वारा किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, सक्षम के राष्ट्रीय महामंत्री कमला कान्त पाण्डेय, सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष डॉ शरद बाजपेयी, प्रांत उपाध्यक्ष आशुतोष बाजपेयी, डॉ देवेन्द्र लाल चंदानी, डाक्टर आरती लाल चंदानी, डाक्टर दयानंद चौधरी, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर नरेन्द्र सिंह, विभाग कार्यवाह ज्ञानेन्द्र जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान विभिन्न रोगों पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष डॉ शरद बाजपेयी, नाक कान गला रोग के विशेषज्ञ डाक्टर देवेन्द्र लाल चंदानी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आरती लाल चंदानी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ दयानंद चौधरी, सक्षम के राष्ट्रीय महामंत्री कमला कान्त पाण्डेय तथा अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक सर्वेश जी, विभाग कार्यवाह ज्ञानेन्द्र जी, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नरेन्द्र जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सक्षम की फतेहपुर इकाई के अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ल, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी महेश त्रिपाठी, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, एस पी दीक्षित, राकेश सिंह, रणविजय सिंह, सीताराम सिंह चौहान, बलवीर सिंह चौहान, जी पी वैश्य, डॉ शिव प्रसाद त्रिपाठी, राजीव शुक्ल, डॉ विनय अरोड़ा, डाक्टर दिलीप श्रीवास्तव, यश द्विवेदी, शोभित दीक्षित, राजेश तिवारी, रवि नारायण मिश्र, लखन लाल तिवारी इत्यादि सेवा भावी कार्यकर्ता बन्धुवों का सहयोग प्राप्त हुआ।
सभा/गोष्ठी का संचालन पियूष द्विवेदी संयोजक सक्षम फतेहपुर ने किया।