नौतनवा ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को प्रमुख पद के लिये सुबह 11 बजे से मतदान होना शुरू हो गया। ब्लाक मुख्यालय से सौ मीटर के दायरे में प्रशासन ने सभी दुकाने बंद करा रखी है। और हर आने जाने वालो पर पैनी नजर रखे हुए है।
मतदान करने आये सभी बीडीसी सदस्यों को पुलिस कर्मी अपने साथ मतदान बूथ तक पहुंचा रहे है और मतदान करने के उपरांत सभी बीडीसी को पुलिस कर्मी वापस बूथ स्थल से सौ मीटर दूर लेकर जाकर छोड़ रहे है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवा रामसजीवन मौर्य, क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र, थानाध्यक्ष सोनौली दिनेश तिवारी, थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश पान्डेय, पीएसी बल के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद है।