दुबई से भारत लौटे एक शख्स को कस्टम अधिकारियों ने 810 ग्राम सोने के साथ पकड़ा। करीब 40 लाख रुपये की कीमत वाले इस सोने को यह शख्स अपने मलाशय में छिपाकर दुबई से चेन्नई लाया था। हालांकि, कस्टम अधिकारियों ने इस शख्स को आगे की जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोने का पेस्ट बनाकर उसे चार बंडलों में बांधकर इस शख्स ने अपने मलाशय में छिपाया हुआ था। जब्त किया गए 810 ग्राम सोने की कीमत 40.35 लाख रुपये बताई जा रही है।
Tamil Nadu: Customs officials at Chennai Airport intercepted a man coming from Dubai & seized 4 bundles of gold paste, weighing 948 grams, from his rectum. On extraction, 810 grams of 24k gold valued at Rs 40.35 lakhs was recovered & seized. He was arrested. Further probe is on. pic.twitter.com/aPVJaDxPoh
— ANI (@ANI) July 20, 2021
कस्टम से जुड़े नियमों के मुताबिक, विदेश से आ रहे भारतीय पुरुष अपने साथ 20 ग्राम तक का सोना बिना किसी शुल्क देश ला सकते हैं। इस सोने की कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। महिलाओं के लिए यह सीमा 40 ग्राम है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, यह रियायत आभूषण के रूप में लाए गए सोने पर ही मिलती है।
विदेशों, खासकर खाड़ी देशों से अवैध तरीके से चेन्नई तक सोना लाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले बीते साल दिसंबर में भी दुबई से आने वाले दो लोगों को मलाशय में गोल्ड पेस्ट के बैग छिपाए हुए पकड़ा गया था। उस वक्स कस्टम विभाग ने 706 ग्राम सोना जब्त किया था।
