Search
Close this search box.

विद्यालय प्रधानों की बैठक में बीईओ ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विद्यालय प्रधानों की बैठक में बीईओ ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

जलालपुर| प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के सभागार में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के विद्यालय प्रधानों की बैठक आयोजित की गई| अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निभा कुमारी ने किया |उन्होंने विद्यालय प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अविलम्ब अर्धवार्षिक परीक्षा का ग्रेड कार्ड ,एफ एल एन स्कूल कीट का महापुरुषों से संबंधित कार्ड जो जिला से मांग की गई है, अल्बेंडाजोल की खिलाई गई गोली का रिपोर्ट कार्ड , अनामांकित बच्चों का रिपोर्ट कार्ड जिसे विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के द्वारा पता किया गया को अविलम्ब जमा करने उन्होंने निर्देश दिया|वहीं विद्यालय प्रधानों से कहा कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु सभी विद्यालय का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है |सभी विद्यालय प्रधान डाटा एंट्री ऑपरेटर से मिलकर रजिस्ट्रेशन करा ले| इसके अतिरिक्त क ई महत्वपूर्ण निर्देश भी विद्यालय प्रधानों को दिया| मौके पर कई शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय में विभाग द्वारा शत-प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है |वहीं एमडीएम प्रभारी द्वारा 63% बच्चों को ही एमडीएम से लाभान्वित करने की बात की जा रही है |ऐसे मे विद्यालय की व्यवस्था कैसे चलेगी |इस पर उचित निर्देश दिया जाय|कई शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया |वहीं तरंग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया |मौके पर डीडीओ प्रशांत कुमार पांडेय, जे ई दीपक कुमार , उमेश कुमार सिंह, प्रशांत दूबे ,अखिलेश्वर पांडेय, शिक्षक नेता संजय पांडेय, संजय कुमार यादव,अमित  गिरी , धनंजय कुमार मिश्र, उत्तम कुमार साह,शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह, ,शैलेंद्र कुमार सिंह, धर्मनाथ सिंह ,रामजी तिवारी विद्यार्थी, भूपेंद्र कुमार सिंह, रामानंद साह, रितेश कुमार सिंह ,बबीता ,नेहा  कुमारी, संजू , अंजू कुमारी धर्मेन्द्र भारती ,सोनू कुमार विनोद कुमार सिंह सहित सभी विद्यालय प्रधान उपस्थित थे|