Search
Close this search box.

वाहन चेकिंग के दौरान ग्यारह लाख के जाली नोटों के साथ उन्नाव जिले के चार युवक गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फतेहपुर–::

रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा

 

फतेहपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान शहर क्षेत्र से ग्यारह लाख के जाली नोटों के साथ उन्नाव जनपद के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक बाइक व एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस उपाधीक्षक नगर क्षेत्र संजय कुमार सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप सिह के नेतृत्व में शहर के लोधीगंज हाइवें तिराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ युवक नकली नोटों की खेप के साथ शहर आ रहे हैं। सीओ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दिया। इसी बीच एक बाइक से युवक आते दिखाई पड़े और रोका जिनकी जमातलाशी ली तो पांच सौ रुपए की जाली नोटों की खेप बरामद किया। पकड़े गए लोगों की पहचान केतन शर्मा, इरफान निवासीगण कुसुम्भी थाना अजगैन, इसरार निवासी महनीपुर थाना गंगाघाट, विनोद कुमार गौतम के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।